प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 2 -- जुलाई माह में पट्टी, रानीगंज के गोलीकांड ने सनसनी फैलाई तो पुलिस ने अपराधियों पर चाबुक भी चलाया। इस दौरान 19 लोगों के खिलाफ गुंडाएक्ट की कार्रवाई की गई तो नौ की हिस्ट्रीशीट खोली गई। आठ मुठभेड़ में 13 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज संजीव गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक अजय कुमार मिश्र के पर्यवेक्षण, एसपी डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाया गया। इस दौरान तीन मामलों में 13 के विरुद्ध गैंगस्टर लगाया गया। आठ मुठभेड़ में 50 हजार के तीन, 25 हजार के 15 इनामी गिरफ्तार किए गए। साइबर क्राइम थाने के पुलिसकर्मियों ने ऑनलाइन ठगी के शिकार पांच पीड़ित 83,748 रुपये वापस कराया। पेशेवर अपराधियों की निगरानी के लिए नौ की हिस्ट्रीशीट खोली गई। एसपी डॉ. अनिल कुमार का कहना है...