फरीदाबाद, मई 19 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा जुलाई में 10वीं एवं 12वीं कक्षा की परीक्षा कराई जाएगी। इच्छुक छात्र 20 मई तक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ.(प्रो.) पवन कुमार एवं सचिव डॉ. मुनीश नागपाल ने बताया कि ऐसे परीक्षार्थी जो किन्ही कारणों से फरवरी कराई गई परीक्षा नहीं दे पाए थे। इसके अलावा कंपार्टमेंट वाले छात्र भी आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा अनुत्तीर्ण होने वाले परीक्षार्थी फ्रेश श्रेणी में बतौर स्वयंपाठी परीक्षार्थी जुलाई में होने वाले परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि 12वीं कक्षा के कंपार्टमेंट आने वाले छात्र भी बोर्ड की बेबसाइट पर निर्धारित शुल्क सहित ऑनलाइन आवेदन कर सकत...