बगहा, मई 15 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय। सीबीएसई के 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणाम जारी हो चुके हैं। इसमें फेल या अनुपस्थित 10वीं और 12वीं के छात्रों की पूरक परीक्षा जुलाई में होगी। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने पूरक परीक्षा की घोषणा कर दी है। 10वीं और 12वीं दोनों ही कक्षाओं की परीक्षा के लिए पूरक परीक्षा (कंपार्टमेंट परीक्षा) जुलाई के पहले या दूसरे सप्ताह में होगी। परीक्षा नियंत्रक ने कहा है कि दो विषयों तक में फेल होने वाले 10वीं के परीक्षाथी पूरक परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। वहीं 12वीं में एक विषय में फेल होने वालों को यह अवसर मिलेगा। इसके अलावा भी दो श्रेणी में आने वाले छात्र पूरक परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। ऐसे में जिले के वैसे छात्र जो 10वीं और 12वीं के किसी विषय में फेल हुए हैं, वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इ...