रुद्रपुर, जून 5 -- जिला बार के सचिव के आश्वासन के बाद अधिवक्ताओं का धरना समाप्त रुद्रपुर, संवाददाता। जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव जुलाई में कराये जाएंगे। इसका आश्वासन जिला बार के सचिव सर्वेश कुमार सिंह ने धरना दे रहे जिला बार से जुड़े अधिवक्ताओं को दिया। उन्होंने 9 जुलाई को वार्षिक सभा कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद अधिवक्ताओं ने धरना समाप्त कर दिया। गुरुवार को अधिवक्ताओं ने जिला न्यायालय परिसर में जिला बार एसोसिएशन के चुनाव कराने की मांग को लेकर धरना दिया। वहीं अधिवक्ताओं ने शीघ्र चुनाव कराने की मांग की। वहीं धरना दे रहे अधिवक्ताओं के बीच जिला बार सचिव सर्वेश कुमार सिंह और उपसचिव विकास तिवारी पहुंचे। उन्होंने अधिवक्ताओं को 9 जुलाई को वार्षिक सभा कराने का आश्वासन दिया। साथ ही जुलाई में वार्षिक चुनाव कराने का भरोसा दिया। अधिवक्ताओं ...