नई दिल्ली, जून 28 -- अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो जुलाई 2025 आपके लिए बेहतरीन अवसर लेकर आया है। चाहे आप 10वीं पास हों, ग्रेजुएट हों या तकनीकी डिग्री रखते हों, इस महीने कई विभागों में भर्तियों का ऐलान हुआ है। जुलाई में है सरकारी नौकरियों की बहार है। आइए जानिए कौन सी नौकरी आपके लिए बेस्ट है।SBI में पीओ बनने का मौका सबसे पहले बात करें भारत से सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी SBI की। SBI द्वारा निकाली गई है। बैंक ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के 541 पदों के लिए भर्ती शुरू कर दी है। आवेदन 24 जून से शुरू हो चुके हैं और 14 जुलाई तक चलेंगे। इस पद के लिए उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साइकोमेट्रिक टेस्ट से गुजरना होगा। एसबीआई पीओ की सैलरी भी आकर्षक है, बेसिक पे 56,480 रुपये है, साथ ही कई भत्ते और सुविधाएं मिलती है...