सीवान, जुलाई 26 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलेक्ट्रेट के सभागार में कृषि टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश ने जिले में खरीफ फसलों में धान ,मक्का,अरहर व रागी आदि का आच्छादन, वर्षापात की स्थिति, अनुदानित दर पर बीज वितरण, खरीफ मौसम के तहत उर्वरक की आवश्यकता-उपलब्धता, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, जैविक खेती, केन्द्र प्रायोजित प्राकृतिक खेती मिशन, पक्का थ्रेसिंग फ्लोर योजना व कृषि यंत्रीकरण की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने उद्यान की योजनाएं, पीएम किसान सम्मान निधि योजना समेत कृषि से संबद्ध अन्य विभाग जैसे कि ऊर्जा, पशुपालन, मत्स्य, बैंक, लघु जल संसाधन व गव्य विकास आदि की विस्तृत समीक्षा की। बहरहाल, समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि जिले में वर्षापात की स्थिति ठीक नहीं है। जुलाई माह में सामान...