नई दिल्ली, जुलाई 2 -- होंडा कार्स इंडिया अपने पोर्टफोलियो की लग्जरी सेडान सिटी के हाइब्रिड मॉडल को इस महीने सस्ता कर दिया है। दरअसल, इस कार को सिंगल सिटी हाइब्रिड ZX वैरिएंट में खरीद सकते हैं। दरअसल, कंपनी ने इस वैरिएंट को 95 हजार रुपए या 4.56% सस्ता कर दिया है। पहले इस कार एक्स-शोरूम कीमत 20,85,000 रुपए थी, जो घटकर अब 19,89,990 रुपए हो गई है। इसके पहले कंपनी V वैरिएंट को बंद कर चुकी है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला स्कोडा स्लाविया, हुंडई वरना और फॉक्सवैगन वर्टूस से होता है।होंडा सिटी का इंजन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस होंडा सिटी में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है. जो 121bhp की पावर और 145Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कार के इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्टेप सीबीटी गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी 1.5-लीटर ऑटोमेटिक वैरिएंट में 17.8 ...