नई दिल्ली, मई 12 -- Shani Vakri Effect: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि सबसे धीमी गति के ग्रह हैं। शनि एक निश्चित समय में अपनी चाल, अवस्था व राशि में बदलाव करते हैं। शनि की स्थिति में होने वाला बदलाव सभी 12 राशियों पर प्रभाव डालता है। वैदिक पंचांग के अनुसार, शनि 13 जुलाई 2025 को मीन राशि में वक्री होंगे और करीब 138 दिनों तक वक्री रहेंगे। शनि 28 नवंबर को मार्गी होंगे। शनि की वक्री चाल का अर्थ उलटी चाल से है। शनि की वक्री चाल का प्रभाव कुछ राशियों पर शुभ पड़ेगा तो कुछ राशियों पर प्रतिकूल प्रभाव भी पड़ेगा। ज्योतिर्विद से जानें वक्री शनि का प्रभाव- यह भी पढ़ें- 18 मई को राहु गोचर, इन 3 राशि वालों के जीवन में होंगे बदलाववक्री शनि का किन राशियों पर पड़ेगा शुभ-अशुभ प्रभाव- ज्योतिषाचार्य पंडित नरेंद्र उपाध्याय के अनुसार, वक्री शनि मेष, कर्क, सिंह,...