नई दिल्ली, जून 20 -- Guru Uday-Shani Vakri in July: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर ग्रह समय-समय पर अपनी स्थिति व चाल में बदलाव करता है। जुलाई माह में कर्म फलदाता शनि व देवगुरु बृहस्पति महत्वपूर्ण परिवर्तन करने वाले हैं। 9 जुलाई को सुबह 04 बजकर 44 मिनट पर गुरु अस्त से उदित अवस्था में आएंगे। 13 जुलाई को सुबह 09 बजकर 36 मिनट पर शनि वक्री चाल शुरु करेंगे। ज्योतिष शास्त्र में वक्री चाल का अर्थ ग्रह की उलटी चाल से है। शनि व गुरु की स्थिति में होने वाला बदलाव सभी 12 राशियों को प्रभावित करेगा। लेकिन कुछ भाग्यशाली राशियों को शनि व गुरु मिलकर शुभ फल प्रदान करेंगे। जानें किन राशियों को शनि-गुरु कराएंगे सबसे अधिक लाभ। 1. वृषभ राशि- गुरु-शनि के प्रभाव से वृषभ राशि वालों को शुभ फल प्राप्त होंगे। इस अवधि आप कई सौदों से पैसा कमाने में सफल रहेंगे। पुराने औ...