बस्ती, जुलाई 24 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले में 22 कोटे की दुकानें रिक्त चल रही हैं। शासन ने निर्देश दिया है कि रिक्त दुकानों का चयन कर लिया जाए। इस पर डीएम ने सभी रिक्त कोटे की दुकानों को जुलाई माह में चयनित करने का निर्देश दिया। दुकान चयन की तिथियां और पर्यवेक्षक नामित कर दिया गया है। डीएम ने शहरी क्षेत्र की दुकान चयन का निर्देश एसडीएम और ग्रामीण क्षेत्र के लिए बीडीओ को निर्देशित किया गया है। दुकान चयन की तिथि 24 जुलाई निर्धारित की गई है। नई दुकान का चयन खुली बैठक में किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...