मुजफ्फरपुर, जून 29 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग जुलाई महीने में लोगों को मच्छरों से बचाव के उपाय बताएगा। इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय ने सभी राज्यों और जिलों को निर्देश दिया है। डेंगू से बचाव और इसके मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए यह कवायद की जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जिलों और राज्यों को भेजे पत्र में कहा है कि जुलाई में मानसून आ जाता है और जगह-जगह पानी भर जाता है। इससे मच्छरों के पनपने का खतरा बना रहता है। इसलिए लोगों को मच्छरों से बचाव की जानकारी देनी जरूरी है। स्वास्थ्य मंत्रालय में निदेशक तनु जैन ने अपने पत्र में कहा है कि डेंगू के मामले आने से पहले ही इसके मच्छरों को मार देना है। इसके अलावा लोगों यह बताना है कि डेंगू के मच्छरों को कैसे पनपने से रोकें। लोगों के बीच सघन प्रच...