सुपौल, जुलाई 14 -- 13 जुलाई तक 139.1 एमएम सामान्य बारिश की जरूरत, हुआ महज 25.6 एमएम जून महीने में 61.93 प्रतिशत कम बारिश का इस साल बना था रिकॉर्ड धान के लिए 30 से 32 डग्रिी रहना चाहिए तापमान, फिलहाल 36 के पार रह रहा पारा हवाओं के खेल में फेल हो रहे बादल, उमड़ते-घुमड़ते बादलों का नहीं दिखा जोर सुपौल, हन्दिुस्तान संवाददाता बिहार में मानसून ने एक बार फिर दगा दे दिया है। पड़ोसी राज्य झारखंड और यूपी में सामान्य से अधिक बारिश हुई है। वहीं बिहार बारिश के लिए तरस रहे हैं। हाल यह है कि जून के बाद जुलाई में भी कम बारिश का रिकॉर्ड बनता दिख रहा है। 13 जुलाई तक जिले में 139.1 एमएम सामान्य बारिश की जगह महज 25.6 एमएम ही बारिश हुआ है। कुल मिलाकर सामान्य से 81.6 प्रतिशत कम बारिश हुआ है। बारिश की कमी से एक तरफ जहां सुखाड़ का खतरा मंडरा रहा है, वहीं दूसरी तरफ उ...