कानपुर, जून 9 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने सोमवार को निर्माणाधीन लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किया। निरीक्षण में अधिकारियों ने बताया कि एक्सप्रेस-वे का पहले चरण में 45 किमी का कार्य 31 मई तक पूरा होना था। मगर उन्नाव में रेलवे ओवरब्रिज और अन्य कारणों के चलते काम में विलंब हो रहा है। अब पहला चरण का काम जुलाई में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित है। वहीं, बनी से शहीद पथ तक के 17 किलोमीटर के द्वितीय चरण का निर्माण अक्तूबर, 2025 तक पूरा किए जाने की संभावना जताई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...