प्रयागराज, मई 28 -- प्रयागराज। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के दो धड़ों में बंटने के बाद अब अखाड़ों के अलग-अलग समूह बन गए हैं। संन्यासी अखाड़ों के दो धड़े महंत नरेंद्र गिरि की मौत के बाद ही बन गए थे। महाकुम्भ 2025 के बाद वैष्णव अखाड़ा परिषद का भी गठन हो चुका है। अब उदासीन अखाड़ों ने संन्यासी उदासीन निर्मल परिषद का गठन कर लिया है। नया उदासीन अखाड़े के सचिव जगतार मुनि इसके अध्यक्ष चुने गए हैं। बड़ा उदासीन अखाड़े के मुखिया महंत दुर्गादास इसके सचिव बनाए गए हैं व निर्मल अखाड़े के सचिव देवेंद्र शास्त्री को इसका कोषाध्यक्ष चुना गया है। सचिव महंत दुर्गादास ने बताया कि परिषद का गठन तो महाकुम्भ के दौरान हो गया था। अब जुलाई में परिषद की अगली बैठक होगी। सचिव महंत देवेंद्र शास्त्री ने बताया कि तीनों उदासीन अखाड़े एक साथ होंगे। अखाड़ा परिषद के किस गुट के स...