नई दिल्ली, जून 26 -- अगर आप मानसून का मजा लेने के लिए भीड़भाड़ से दूर खूबसूरत पहाड़ और हरियाली तलाश रहे हैं, तो कोटागिरी आपके लिए बेस्ट ट्रेवल डेस्टिनेशन हो सकता है। कोटागिरी को नीलगिरी का सबसे पुराना और तीसरा सबसे बड़ा हिल स्टेशन कहा जाता है। जहां आप तमिलनाडु के मदुरै शहर से लगभग 5 घंटे का सफर तय करके पहुंच सकते हैं। मानसून के दौरान कोटागिरी की वादियां और भी ज्यादा खूबसूरत और हरी-भरी हो जाती हैं। यहां के चाय के बागान, ऊंचे देवदार के पेड़, बादलों से लिपटे पहाड़ और खूबसूरत झरने, प्रकृति का असली सौंदर्य माने जाते हैं। यहां एक बार आने वाला पर्यटक अपने साथ कई खूबसूरत यादें साथ लेकर जाता है। अगर आप भी मानसून का मजा लेने के लिए कोटागिरी जाने का प्लान बना रहे हैं तो इन 5 जगह जाना बिल्कुल ना भूलें।कोटागिरी में देखने वाली 5 जगहेंरंगास्वामी पीक रंग...