नई दिल्ली, जून 11 -- जुलाई में शनि और गुरु के दो महत्वपूर्ण परिवर्तन होने वाले हैं। पहला गुरु जो आज 11 जून की रात को अस्त हो रहे हैं, वो अगले महीने यानी 6 जुलाई को उदय होंगे। देवगुरु बृहस्पति का अस्त होना और उदय होना, दोनों ही राशियों के लिए बहुत खास होता है। इसके अलावा जुलाई में ही शनि क एक महत्वपूर्ण गोचर हो रहा है, गुरु जुलाई में वक्री होंगे और विपरीत चाल चलेंगे। आपको बता दें कि ये दोनों ही बड़े ग्रह हैं। एक तरफ गुरु आपकी लाइफ में बुद्धि, धन, संतान, ज्ञान, धर्म, शिक्षा के लिए जाने जाते हैं, वहीं शनि को उम्र, दुख, रोग, संघर्ष, तकनीकी और नौकरी का कारक ग्रह माना जाता है। अभी मीन राशि में हैं। शनि मकर और कुंभ राशि के स्वामी हैं। इसलिए इन दोनों के परिवर्तन का बड़ा प्रभाव विभिन्न राशियों पर पड़ता है। यहां जानें किन राशियों के लिए ये दोनों बद...