नई दिल्ली, जून 17 -- जुलाई का महीना अपने साथ गुरु और शनि का एक बड़ा परिवर्तन लेकर आ रहा है। एक तरफ न्याय के देवता कहे जाने वाले ग्रह शनिदेव अपनी चाल में परिवर्तन करेंगे, वहीं देवगुरु बृहस्पति भी अस्त से उदय होंगे। आपको बता दें कि शनि अपनी मार्गी है। शनि अब 13 जुलाई से वक्री चाल चलेंगे। शनि की वक्री चाल 28 नवंबर तक रहेगी। इस दौरान शनि साढ़ेसाती वाली राशियों पर भी शनि का विपरीत प्रभाव होगा। इस महासंयोग के कारण किन राशियों पर असर होगा, यह जानना जरूरी है, क्योंकि ज्योतिष शास्त्र में दोनों ही बड़े ग्रह है, जिनका लोगों पर बड़ा असर होता है।किस राशि को शनि देंगे फायदा, साढ़ेसाती वालों को दिक्कत आपको बता दें कि शनि मीन राशि में रहकर वक्री हो रहे हैं, जिससे तुला राशि वालों को लाभ होगा। इस राशि के लोगों को शनि अच्छा परिणाम देंगे, लेकिन कुंभ, मीन और ...