मुजफ्फरपुर, जुलाई 31 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जून के बाद जुलाई में भी झमाझम मानसूनी बारिश का जिले को इंतजार रह गया। जुलाई में भी महज 109.3 मिमी बारिश दर्ज की गई। इस तरह जून-जुलाई मिलाकर औसतन 468.9 मिमी तक बारिश जिले में होती है, जबकि अबतक कुल 145.3 मिमी बारिश ही रिकॉर्ड हुई है। इस तरह इन दोनों महीनों को मिलाकर अभी तक औसत का लगभग 31 प्रतिशत ही बारिश हुई है। ऐसे में अब अगले दो महीने में 568.43 मिमी बारिश होगी तभी औसत मानसूनी बारिश का लक्ष्य पूरा हो पाएगा। कृषि विभाग से मिले आंकड़े के मुताबिक इस साल जुलाई में हुई 109.3 मिमी बारिश पिछले पांच सालों में दर्ज सबसे कम है। इसके पहले सबसे कम बारिश 2023 में महज 128.0 मिमी दर्ज की गई। इन सालों में सबसे अधिक बारिश 2021 में 219.5 मिमी दर्ज की गई थी। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में मानसून...