प्रयागराज, अगस्त 8 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। राज्य कर विभाग (एसजीएसटी) को जुलाई माह में अब तक का सर्वाधिक 293 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है, जो पिछले वर्ष जुलाई की तुलना में 10 करोड़ रुपये अधिक है। वर्ष 2023 में जुलाई में 283 करोड़ रुपये का राजस्व मिला था। हालांकि विभाग की उम्मीद थी कि यह आंकड़ा 300 करोड़ पार कर जाएगा, लेकिन बारिश के चलते कारोबार पर असर पड़ा, जिससे अपेक्षित वृद्धि नहीं हो सकी। अधिकारियों ने बताया कि जुलाई में प्राप्त राजस्व की गणना दो दिन पहले की गई, जिसमें यह आंकड़ा सामने आया। एडीशनल कमिश्नर ग्रेड-वन और ग्रेड-टू स्तर के अधिकारियों ने राजस्व वृद्धि के लिए प्रयास भी तेज किए थे। वर्ष 2018 से 2023 तक जुलाई माह में मिलने वाला राजस्व 80 करोड़ से 197 करोड़ के बीच रहा था। इस तुलना में 293 करोड़ की प्राप्ति एक बड़ी उ...