नई दिल्ली, जून 23 -- Sawan 2025 Kab Se Hai Date Time : हिंदू धर्म में सावन का बहुत अधिक महत्व होता है। सावन का महीना भगवान शंकर को समर्पित होता है। इस माह में भगवान शंकर की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। सावन का महीना हिंदू पंचांग का पांचवा महीना होता है। इस साल 11 जुलाई से सावन की शुरुआत हो रही है और 9 अगस्त को सावन का महीना समाप्त होगा। इस सावन में चार सोमवारी व्रत होंगे। पहला सोमवारी व्रत 14 जुलाई को है। दूसरा 21, तीसरा 28 जुलाई और चौथा सोमवारी व्रत 4 अगस्त को है। भगवान शिव की पूजा में प्रयोग होने वाली सामग्री- पुष्प, पंच फल पंच मेवा, रत्न, सोना, चांदी, दक्षिणा, पूजा के बर्तन, कुशासन, दही, शुद्ध देशी घी, शहद, गंगा जल, पवित्र जल, पंच रस, इत्र, गंध रोली, मौली जनेऊ, पंच मिष्ठान्न, बिल्वपत्र, धतूरा, भांग, बेर, आम्र मंजरी, जौ की बालें,तुलसी ...