नई दिल्ली, अगस्त 13 -- टोयोटा के लिए भारतीय बाजार में पिछले कई महीने से सब कुछ बेहद शानदार चल रहा है। कंपनी को लगभग हर महीने ग्रोथ मिल रही है। उसकी कारों की डिमांड इतनी ज्यादा हाई हो चुकी है कि वेटिंग पीरियड भी कई महीनों तक जा रहा है। कंपनी के लिए जहां उसके सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल इनोवा हाइक्रॉस और अर्बन क्रूजर हाइराइडर की बिक्री का ग्राफ बढ़ा। तो दूसरी तरफ, उसके पोर्टफोलियो की सबसे लग्जरी कार वेलफायर की डिमांड अचाकन से बड़ा उछाल आ गया। ये उसकी इस साल की दूसरी और पिछले चार महीने की सबसे बड़ी ग्रोथ भी है। बता दें कि इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.20 करोड़ रुपए है।टोयोटा वेलफायर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस टोयोटा वेलफायर में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मॉडल में 2.5-लीटर इनलाइन चार-सिलेंडर डीओएचसी इंजन मिलता है, जो 142 किलोवाट का अधिकतम पावर आउटपु...