नई दिल्ली, जून 24 -- July 2025 Lucky Zodiac Signs: ग्रहों की स्थिति के लिहाज से जुलाई का महीना खास रहने वाला है। जुलाई में न केवल सूर्य, शुक्र,बुध, मंगल व गुरु बल्कि शनि भी अपनी स्थिति में बदलाव करेंगे। पांच ग्रहों की स्थिति या चाल में होने वाला बदलाव मानव जीवन के साथ देश-दुनिया पर भी प्रभाव डालेगा। 09 जुलाई को गुरु मिथुन राशि में उदित होंगे। 13 जुलाई को शनि मीन राशि में वक्री होंगे। 16 जुलाई को सूर्य कर्क राशि में प्रवेश करेंगे। 18 जुलाई को बुध कर्क राशि में वक्री होंगे और 24 जुलाई को बुध कर्क राशि में ही अस्त हो जाएंगे। 26 जुलाई को शुक्र मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे। मंगल का कन्या गोचर 28 जुलाई को होगा। जुलाई में बदलने वाली ग्रहों की चाल कई राशियों को शुभ फल प्रदान करेगी। इन राशि वालों को स्वास्थ्य, वित्त, करियर व पारिवारिक जीवन में अच्...