नई दिल्ली, जून 18 -- 7 जून से 28 जुलाई तक सिंह राशि में मंगल रहेंगे और केतु एक साथ रहेंगे। आपको बता दें कि केतू ने मई में ही राशि परिवर्तन किया है और मंगल 7 जून को सिंह राशि में आए हैं। इसके बाद 16 जुलाई को सूर्य भी इस राशि में आ जाएंगे। इस प्रकार 28 जुलाई तक सिंह राशि में तीन ग्रहों का योग बनेगा, जिसमें केतु, सूर्य और मंगल तीनों एक साथ 28 जुलाई तक इस राशि में रहेंगे। मंगल 28 जुलाई को गोचर करेंगे और कन्या राशि में जाएंगे। इसके बाद सूर्य और केतू की युति बनेगी। इन तीनों की की युति को समझना होगा। मंगल ग्रह ज्योतिष में साहस, पराक्रम, ऊर्जा, भूमि, भाई, और रक्त का कारक माना जाता है। यह इस समय सिंह राशि में है, जिसके स्वामी सूर्य है। मंगल में ऊर्जा है और सूर्य में अग्नि। ज्योतिषिय दृष्टि से देखा जाए तो केतुमोक्ष, वैराग्य, और आध्यात्मिक विकास का ...