मुंगेर, मई 19 -- मुंगेर, निज संवाददाता । जिला फुटबाल एसोसिएशन के सदस्यों की बैठक रविवार को पोलो ग्राउंड स्थित एसोसिएशन के कार्यालय में कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार अरूण की अध्यक्षता में हुई। बैठक में रविन्द्र प्रसाद सिंह जिला फुटबॉल लीग मैच जुलाई माह से आरंभ करने तथा फाइनल खेल दिवस पर 29 अगस्त को कराने का निर्णय लिया गया। कार्यकारी अध्यक्ष ने बताया कि इस वर्ष जिला के सभी क्लब के खिलाड़ियों का ऑल इंडिया पोर्टल पर सीआरएस रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा। 25 जून रजिस्ट्रेशन की आखिरी तिथि होगी। अध्यक्ष ने बताया कि जिला फुटबॉल लीग में भाग लेने वाली कोई टीम अपने लीग मैच में दो बार वॉक ओवर देगी तो भविष्य में उस टीम का जिला एसोसिएशन से रजिस्ट्रेशन नहीं किए जाने का निर्णय लिया गया। सम्पन्न बैठक में फुटबाल एसोसिएशन के सचिव भवेश कुमार उर्फ बंटी, पूर्वेन्दू ...