लखनऊ, अगस्त 5 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता आबकारी विभाग ने जुलाई में 4354.28 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त किया है। बीते वर्ष जुलाई में उसे 3952.53 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था। ऐसे में इस बार जुलाई में 401.75 करोड़ रुपये अधिक राजस्व की प्राप्ति हुई है। आबकारी एवं मद्यनिषेध राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में जुलाई महीने तक कुल 18583.19 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि बीते वित्तीय वर्ष में जुलाई तक कुल 15736.29 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्त हुआ था। ऐसे में बीते वित्तीय वर्ष के मुकाबले अभी तक 2846.90 करोड़ रुपये यानी 18.09 प्रतिशत अधिक राजस्व मिला है। फिलहाल जुलाई तक 19200 करोड़ रुपये के राजस्व प्राप्ति के लक्ष्य के मुकाबले 96.79 प्रतिशत राजस्व प्राप्त किया गया है। अवैध...