गोपालगंज, अगस्त 1 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सूबे का गोपालगंज जिला जलवायु परिवर्तन की चपेट में आ रहा है। जिसका असर ऋतुओं पर दिख रहा है। जुलाई माह में 67 प्रतिशत कम हुई है, जो पिछले 11 साल में सबसे कम है। वहीं जिला जुलाई महीने में 14 दिन बिहार का सर्वाधिक गर्म जिला रहा। जलवायु में आए बदलाव से किसान हताश और निराश हैं। इस साल जिले में 19 जून को मानसून प्रवेश किया। लेकिन, लगातार 24 घंटे के लिए कभी भी सक्रिय नहीं हो सका। जून से लेकर जुलाई माह तक जिले का सामान्य वर्षापात 486.9 मिलीमीटर है। जबकि, जिले में दो माह में महज 164.5 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो सामान्य वर्षापात से 66.2 प्रतिशत कम है। जुलाई माह में जिले का सामान्य वर्षापात 314.10 मिलीमीटर है, जबकि जिले महज 102.2 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो सामान्य से 67.46 प्रतिशत कम है। प्रखंड पर न...