अयोध्या, अगस्त 9 -- अयोध्या, संवाददाता। अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरुद्ध प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में एआरटीओं ने जुलाई माह में चलाए गये अभियान के बारें में जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान मानक के अनुरुप न पाये जाने वाले 64 स्कूल वाहनों का चालान करते हुए 17 वाहनों को बन्द किया गया जिसमें 10 वाहन बिना फिटनेस के थे। एडीएम प्रशासन ने निर्देश दिया कि स्कूली वाहनों के समस्त प्रपत्र वैध कराये जाये। वाहनों का प्रपत्र ठीक नहीं कराने वाले विद्यालयों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाए। बैठक में उपस्थित सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन ऋतु सिंह ने वाहनों के परमिट प्राप्त करने तथा चालको के चरित्र सत्यापन एवं वाहन में बालिका विद्यार्थी होने पर महिला परिचारिका...