कटिहार, सितम्बर 17 -- कटिहार, एक संवाददाता क्राइम कंट्रोल की दिशा में उठाए गए जुलाई माह में कदम से मिली सफलता के बारे में पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी। विभिन्न थाना क्षेत्र में जुलाई माह में पुलिस ने सघन छापेमारी के तहत 2251 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें से 1343 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों द्वारा रिकॉल दिखाने के बाद 908 आरोपियों को छोड़ दिया गया। एसपी ने बताया कि विशेष अभियान में 12 आरोपियों को हत्या के आरोप में, 25 आरोपियों को हत्या का प्रयास करने के आरोप में, 19 आरोपियों को अपहरण के मामले में, 2 आरोपियों को लूट कांड के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियान के क्रम में आर्म्स एक्ट के आरोप में 17 आरोपियों को, 1 आरोपी को दुष्कर्म के आरोप ...