कटिहार, अगस्त 4 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जुलाई 2025 में कटिहार जिले में मानसून ने उम्मीदों पर पानी फेर दिया। जिला कृषि कार्यालय के मुताबिक, जहां सामान्य वर्षापात 349.2 मिमी होना चाहिए था, वहां मात्र 172.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई। यानी 51.2 प्रतिशत की भारी कमी रही। इस बारिश की कमी का सीधा असर धान की खेती पर पड़ रहा है, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। जिले के 16 प्रखंडों में अमदाबाद, बलरामपुर, समेली और फालका जैसे इलाकों में स्थिति बेहद गंभीर रही। कुछ प्रखंडों में तो 100 मिमी से भी कम बारिश हुई, जैसे हसनगंज, मनसाही और डंडखोरा। वहीं कुरसेला में (312.8 मिमी), प्राणपुर में (285.3 मिमी) और मनिहारी (241.6 मिमी) जैसे कुछ इलाकों ने थोड़ी राहत जरूर दी, लेकिन ये जिले का औसत नहीं सुधार सके। फसलों पर पड़ सकता है असर विशेषज्ञों की मानें तो बारिश...