नई दिल्ली, जून 28 -- जुलाई के महीने में कई बड़े ग्रहों का राशि परिवर्तन होना है। ग्रह-नक्षत्रों के परिवर्तन का सीधा असर मानवीय जीवन पर पड़ता है। ज्योतिष शास्त्र में वर्णित सभी 12 राशियों पर इसका असर देखने को मिलता है। कुछ राशि वालों को शुभ तो कुछ राशि वालों को अशुभ फल की प्राप्ति होती है। ज्योतिष गणनाओं के अनुसार जुलाई का महीना कुछ राशि वालों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है। आइए जानते हैं, जुलाई का महीना किन राशि वालों के लिए रहेगा शुभ. मेष राशि : जुलाई माह में मेष राशि वालों के सुख-सौभाग्य में वृद्धि होगी। इस माह में आपके सभी कार्य बनने लगेंगे। सामाजिक पद-प्रतिष्ठा में वृ्द्धि होगी। व्यक्तित्व में निखार आएगा। भौतिक सुख-सुविधाओं में जीवन गुजारेंगे। करियर में मनचाही सफलता मिलेगी। आकस्मिक धन लाभ होगा। कार्यों की बाधाएं समाप्त होंगी। प्रोफेशनल ...