गोपालगंज, जुलाई 2 -- स्वास्थ्य विभाग चलाएगा जनजागरूकता अभियान, लार्वा विनाश पर विशेष जोर सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को पत्र जारी कर दिए गए हैं दिशा-निर्देश गोपालगंज, हमारे संवाददाता। जिले में जुलाई माह को डेंगू निरोधक माह के रूप में मनाया जाएगा। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू से बचाव को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मच्छर प्रजनन स्थलों की पहचान, पानी के स्रोतों को ढंकने और स्कूलों में क्विज, लेखन जैसे विशेष आयोजन कर छात्रों को भी जागरूक किया जाएगा। वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. सुषमा शरण ने बताया कि डेंगू निरोधक माह का उद्देश्य लोगों को डेंगू के प्रति सतर्क करना और रोकथाम के उपायों को घर-घर तक पहुँचाना है। इसके लिए सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को पत्र जारी कर दिशा-निर्देश दिए गए हैं। मुख्य गतिविधिय...