अलीगढ़, जुलाई 21 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में डीएम संजीव रंजन की अध्यक्षता में हुई। डीएम ने प्रदेश स्तर पर जारी विकास रैंकिंग में अलीगढ़ के प्रदर्शन को लेकर चिंता जताते हुए अधिकारियों को कड़े शब्दों में निर्देशित किया कि जुलाई माह की रैंकिंग में सुधार सुनिश्चित किया जाए, नहीं तो लापरवाही पर कार्रवाई तय है। बैठक में अनुपस्थित रहने पर एआर कॉपरेटिव व जिला प्रोबेशन अधिकारी का स्पष्टीकर तलब किया गया। डीएम ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के अंतर्गत जनप्रतिनिधियों से प्राप्त प्रस्ताव शासन को प्रेषित करने की पुष्टि की और पीओ नेडा को खराब स्ट्रीट लाइट्स की मरम्मत शीघ्र कराने के निर्देश दिए। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में अब तक 2144 संयंत्र स्थापित हो चुके हैं। ...