सीवान, जुलाई 26 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में साल जुलाई महीने में सामान्य से 77 फीसदी कम बारिश हुई है। खरीफ सीजन की फसलों के लिए जुलाई की बारिश बहुत ही अहम होती है। लेकिन, इस बार अब तक मानसून किसानों को दगा दे रहा है। ऐसे में यह स्थिति सरकार के साथ विभाग के लिए चिंता का विषय बन गया है। जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने इसको लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक में समीक्षा भी की। साथ ही निर्देश दिया कि वर्तमान समय में कम वर्षापात के मद्देनजर यह आवश्यक है कि धान एवं अन्य फसलों का आच्छादन नियमित रूप से बिहान ऐप पर सुनिश्चित किया जाय। ताकि सरकार के स्तर से नीतिगत निर्णय लेने में सहूलियत हो। जिले में खरीफ फसलों यथा- धान ,मक्का,अरहर, रागी आदि का आच्छादन, वर्षापात की स्थिति,अनुदानित दर पर बीज वितरण,खरीफ मौसम अंतर्गत उर्वरक की आवश्यकता या उपलब...