नई दिल्ली, जून 18 -- जुलाई महीना शुरू होने में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। इस महीने की शुरुआत के साथ ही कुछ जगहों पर तेज बारिश भी शुरू हो जाती है। इस मौसम में ज्यादातर लोग घूमने का प्लान बनाते हैं। अगर आप भी जुलाई महीने में घूमने जाना चाहते हैं और सुकून के पल बिताना चाहते हैं तो यहां टॉप 5 जगहों के बारे में बता रहे हैं। आप भी इन जगहों के बारे में जानिए और फटाफटा ट्रिप प्लान करें।1) मेघालय मेघालय जुलाई महीने में घूमने के लिए अच्छा है। इस जगह को बादलों का घर कहा जाता है, अपने लुभावने नजारों, सांस्कृतिक विरासत और परंपराओं के लिए फेमस ये जगह काफी खूबसूरत है। हरी-भरी पहाड़ियों, झरनों, क्रिस्टल-क्लियर नदियों के लिए फेमस ये जगह प्रकृति प्रेमी और रोमांच के शौकीनों के लिए एक बेहतरीन है।2) लोनावला जुलाई में लोनावला की हरी-भरी पहाड़ियां, झरने और ध...