नई दिल्ली, जुलाई 1 -- 1 जुलाई शुरू होते ही नए महीने की शुरुआत हो गई। साथ ही, इस साल ने अपना आधा सफर भी तय कर लिया। इस नए महीने की शुरुआत में बाइक लवर्स के लिए एक गुड न्यूज आई है। दरअसल, कावासाकी डीलर अब प्री-फेसलिफ्ट 2025 निंजा 300 पर भारी डिस्काउंट दे रहे हैं। मुंबई स्थित एंजेन कावासाकी इस बाइक पर 84,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। जिसके चलते बाइक को 3.45 लाख रुपए की स्पेशल ऑन-रोड कीमत पर लिस्डेट किया है। यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब डीलरशिप अपडेटेड मॉडल में बदलाव की तैयारी कर रहे हैं, जो इस साल की शुरुआत में आना शुरू हुआ था। मई 2025 में लॉन्च की जाने वाली फेसलिफ्टेड निंजा 300 में कुछ प्रमुख अपडेट जैसे कि बड़ी विंडस्क्रीन, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और बेहतर उपयोगिता के लिए बेहतर टायर शामिल हैं। फेमिलियर सिल्हूट को थोड़ा विज़ुअल लिफ्ट देने ...