पलामू, जुलाई 8 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले में जुलाई महीने के पहले सप्ताह में ही 119 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। जुलाई महीने में सामान्य वर्षापात 344.7 मिलीमीटर का यह एक तिहाई से अधिक है। अधिक बारिश के कारण खरीफ फसलों की बुलाई पिछड़ता जा रहा है। खासकर मक्का, तिल, अरहर, उरद आदि की बुआई प्रभावित हो गई है। पलामू जिले में इसका बड़ा उत्पादन क्षेत्र है। बारिश के कारण किसान मायूस होने लगे हैं। दूसरी तरफ बारिश के कारण शहर से लेकर गांव तक की सड़कों पर पानी जमा हो गया है। इसके कारण आवागमन में भी परेशानी होने लगी है। मेदिनीनगर नगर निगम अंतर्गत हाउसिंग कॉलोनी मुख्य द्वार के आगे बाईपास सड़क र पानी जमा होने से राहगीरों को परेशानी हो रही है। सड़क के दोनों ओर तक पानी जमा रहने से पैदल,बाइक और छोटे सवारी वाहनों से गुजरने वाले व्यक्तियों को दिक्कतें ...