मेरठ, फरवरी 20 -- मेरठ, प्रमुख संवाददाता। लोहियानगर थानाक्षेत्र में बिजली बंबा बाईपास पर जुर्रानपुर फाटक के नजदीक इंडियन ऑयल के टैंकर में बुधवार शाम को अचानक आग लग गई। टैंकर तेल उतारने के बाद परतापुर के पुट्ठा डिपो पर वापस लौट रहा था। एक के बाद एक कई धमाके हुए और आग बढ़ती चली गई। इससे इलाके में दहशत फैल गई। लोगों को जयपुर का हादसा याद आ गया और अपने वाहन सड़क पर छोड़कर भाग निकले। आसपास के मकानों और दुकानों से भी लोग सुरक्षित स्थानों को भाग गए। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। परतापुर के पुट्ठा स्थित इंडियन ऑयल तेल डिपो से एक टैंकर यहां मेरठ शहर में पेट्रोल लेकर आया था। शाम करीब छह बजे तेल उतारने के बाद टैंकर वापस डिपो जा रहा था। बिजली बंबा बाईपास पर जुर्रानपुर फाटक के पास ही टैंकर के केबिन में आग लग ...