फतेहपुर, जून 26 -- खागा। बहन की शादी में आगुवानी के बाद डीजे की धुन में हरियाणवी गाने में तमंचा लहराने का वीडियो वायरल होने के बाद कोतवाली पुलिस ने दो सगे भाइयों समेत तीनों आरोपियों को तमंचे के संग गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए तीनों आरोपियों को न्यायालय भेजने की कार्यवाई की गई। मामला कोतवाली अन्तर्गत धर्मगंदपुर नरवा गांव का है। बीते बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर डीजे की धुन में तीन युवकों द्वारा हाथों में तमंचा लहराते हुए डांस वायरल हुआ था। कोतवाली पुलिस ने तीन युवकों को तमंचे संग धर दबोचा। जिनकी पहचान रामजीत व गोरेलाल पुत्रगण लाल सिंह, अखिलेश उर्फ नक्का पुत्र राजू के रूप में हुई। पुलिस ने तीन आरोपियों के पास से तीन बारह बोर का तमंचा व चार जिंदा कारतूस बरामद किया। तीन आरोपियों ने अपन...