इटावा औरैया, नवम्बर 20 -- फोटो-10 खेत में पराली जलाने से फैल रहा प्रदूषण बकेवर। प्रदेश सरकार के लाख प्रयास के बावजूद धान किसान पराली जलाने से पीछे हटने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब तो किसान मुख्य सड़क के किनारे खेतों की पराली बिना किसी खौंफ के बेधड़क जलाते देखे जा रहे हैं। वहीं तहसील प्रशासन इन किसानों पर जुर्माना भी वसूल रहा है।तहसीलदार भरथना दिलीप सिंह ने प्रदेश सरकार के निर्देशों के तहत गाँव गाँव गोष्ठियों का आयोजन करके किसानों को धान की पराली एक जगह एकत्रित करके किसी गौशाला में देने के लिए कहा जा चुका है। खेतों में एकत्रित पराली को न जलाने के लिए कहा गया इसके बावजूद भी किसान पराली जलाने से पीछे हटते नजर नहीं आ रहे हैं। इससे किसानों पर लेखपालों के द्वारा खेत में पहुंचकर उसका निरीक्षण करते हुए जलाने पर उनपर जुर्माना वसूलने की कार्यवाही अमल ...