लखनऊ, अगस्त 31 -- हिन्दुस्तान पड़ताल गली-मोहल्लों से लेकर प्रमुख चौराहों पर कचरे का ढेर, सड़क पर नहीं लगी झाड़ू लखनऊ। प्रमुख संवाददाता राजधानी की सफाई व्यवस्था फिर चरमरा गई है। नगर निगम द्वारा ठेकेदार कंपनी पर पांच लाख का जुर्माना ठोंकने के बावजूद आशियाना, कृष्णानगर और सरोजनीनगर क्षेत्र में कूड़ा उठाने की स्थिति जस की तस बनी हुई है। न घरों से कूड़ा उठा, न सड़कों पर झाड़ू लगी। गली-मोहल्लों से लेकर प्रमुख चौराहों तक कचरे का अंबार जस का तस पड़ा है। जगह-जगह कचरे का ढेर अपर नगर आयुक्त डॉ. अरविंद कुमार राव ने 30 अगस्त को आशियाना एलडीए कॉलोनी का निरीक्षण किया था। निरीक्षण में घर-घर से कूड़ा कलेक्शन से लेकर पड़ाव स्थलों तक हर जगह गंदगी मिली। सड़कों पर झाड़ू तक नहीं लगी थी। इस पर उन्होंने ठेकेदार कंपनी लायंस इनवायरों प्राइवेट लिमिटेड पर 5 लाख का ज...