देहरादून, मई 30 -- निजी स्कूलों पर नकेल कसने के जिलाधिकारी सविन बंसल के सख्त कदमों को असर दिखने लगा है। पांच लाख से ज्यादा का जुर्माना लगने के बाद भानियावाला स्थित द प्रसिडेंसी इन्टरनेशनल स्कूल ने बढ़ाई कई फीस कम करने का पत्र प्रशासन को भेज दिया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर इस सत्र के शुरू होते ही जिलाधिकारी ने निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ लगातार अभियान शुरू किया था। जिसमें अभिभावकों की शिकायत पर स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। कुछ समय पूर्व द प्रेसिडेंसी इंटरनेशनल स्कूल में फीस बढ़ाने को लेकर सौ से ज्यादा अभिभावकों की शिकायत आयी थी। जिस पर डीएम ने जांच करवाई तो ये सामने आया था कि स्कूल की मान्यता ही खत्म हो गई है। ऐसे में डीएम ने स्कूल पर पांच लाख बीस हजार का जुर्माना लगाया। ये भी पता चला था कि स्कूल में आठ प्रतिशत तक फी...