गाज़ियाबाद, नवम्बर 2 -- गाजियाबाद, संवाददाता। डेंगू नियंत्रण के लिए मलेरिया विभाग का लार्वा सर्वे अभियान को झटका लगा है। डेंगू का लार्वा दोबारा मिलने पर जुर्माने के प्रावधान के बाद से लोग स्वास्थ्य कर्मियों को घर में घुसने नहीं दे रहे हैं। इसका नतीजा यह है कि विभागीय टीम केवल उन स्थानों पर ही दवा का छिड़काव कर रही है, जहां डेंगू के मामले मिल रहे हैं। अब तक जिले में डेंगू के 273 मरीज सामने आ चुके हैं। रविवार को दो नए मरीज मसूरी और वसुंधरा से मिले हैं। जनपद में डेंगू मच्छरों के प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। कुछ दिन पहले स्वास्थ्य विभाग ने जिलाधिकारी से अनुमति लेकर घोषणा की थी कि एक घर में दोबारा लार्वा मिलने पर पांच से 10 हजार रुपए तक का जुर्माना लगाया जाएगा। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग की इस चेतावनी के पीछे लोगों में जागरूकता लाने की मंशा थी, लेक...