गुड़गांव, नवम्बर 23 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। ग्रेप में एक स्कूल से मलबा उठा रहे ट्रैक्टर ट्राली के चालक को जुर्माने लगाने की धमकी देकर अवैध वसूली करने के आरोप में एक युवक को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसका साथी युवक भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने मामला दर्ज कर दूसरे आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। गुरुग्राम पुलिस में एक व्यक्ति ने शिकायत दी कि वह मकानों के मलबे को उठाने का ठेका लेता है। उसने सेक्टर-14 स्थित केंद्रीय विद्यालय में तोड़ी गई इमारत का मलबा उठाने का ठेका लिया हुआ है। 21 नवंबर को उसके पास ट्रैक्टर चालक की कॉल आई कि दो युवक अपने आपको गुरुग्राम नगर निगम का कर्मचारी बता रहे हैं। मलबा उठाने का लाइसेंस दिखाने की बात कह रहे हैं। लाइसेंस नहीं दिखाने पर जुर्माना लगाने की धमकी दे रहे हैं। जुर्माने से बचने के लिए 10 हजार र...