रांची, फरवरी 14 -- रांची, वरीय संवाददाता। रांची नगर निगम ने जुर्माना देकर ट्रेड लाइसेंस लेने पर शुक्रवार को रोस्पा टावर की एक दुकान पीओजे फर्नीचर का सील खोल दिया। निगम की राजस्व शाखा ने संचालक द्वारा अर्थदंड के तौर पर 25 हजार रुपए का भुगतान किया गया था। इस क्रम में संचालक की ओर से व्यापार के संचालन के लिए ट्रेड लाइसेंस हासिल करने को आवेदन भी किया गया था। इसके बाद टीम रोस्पा टावर पहुंची और प्रक्रिया पूरी करने के बाद दुकान के शटर लॉक में लगे सील को हटाया, तब कहीं जाकर प्रतिष्ठान में कारोबार शुरू हुआ। अभी भी एक दुकान वन स्टॉप सर्विस जुर्माना भरकर नए लाइसेंस के लिए आवेदन नहीं करने की वजह से सील है। बताया गया कि रांची नगर निगम राजस्व शाखा की टीम की ओर से नियमित रूप से होल्डिंग एवं ट्रेड लाइसेंस की जांच को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलाव...