मैनपुरी, जुलाई 17 -- पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चला और जुर्माना लगा तो किशनी के दुकानदारों और व्यापारियों ने विरोध शुरू कर दिया। गुरुवार को बाजार बंदी की गई और पैदल मार्च निकालकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई। तहसील पहुंचे व्यापारियों, दुकानदारों ने धरना दिया। एसडीएम से नोकझोक करते हुए मांग की कि जो जुर्माना लगाया गया है वह वापस किया जाए, चेतावनी देकर छोड़ा जाए। एसडीएम ने पॉलीथिन को लैब में भेजकर जांच करवाने का भरोसा दिया और जुर्माने की धनराशि वापस भी करवाई। इसके बाद व्यापारियों ने दुकानें खोल दी। बुधवार को एसडीएम गोपाल शर्मा ने लिपिक दिनेश कुमार के साथ नगर के तीन सब्जी विक्रेताओं के यहां पॉलीथिन पकड़ी और तीन-तीन हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया। जुर्माना लगाने से नाराज दुकानदारों, व्यापारियों ने गुरुवार को कस्बा के बाजारों को बंद कर दिया। ...