मैनपुरी, जुलाई 16 -- बुधवार को एसडीएम ने पंचायत कर्मियों के साथ बाजार में पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने सब्जी विक्रेता रविंद्र शाक्य व नीरज शाक्य पर तीन-तीन हजार रुपये व सुरेंद्र शाक्य पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया, जिससे व्यापारियों में आक्रोश फैल गया। जिसके चलते व्यापारियों ने गुरुवार को बंद रखने का फैसला लिया। बुधवार को जुर्माना लगाने को लेकर सब्जी विक्रेताओं ने व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष विनोद गुप्ता व महामंत्री बोबी भदौरिया से शिकायत की। व्यापारियों ने एसडीएम पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। व्यापार मंडल अध्यक्ष ने एलान किया कि गुरुवार को नगर का बाजार पूरी तरह बंद रहेगा। उन्होंने बताया कि एसडीएम की कार्यशैली से व्यापारियों में आक्रोश है। अतिक्रमण हटाने में भी एसडीएम ने छोटे व्यापारियों का बेवजह उत्पीड़न किया। सभी व्याप...