गोपालगंज, जुलाई 2 -- गोपालगंज, नगर प्रतिनिधि। 'हेलमेट पहनिए, सीट बेल्ट लगाइए व 'जान है तो जहान है ये नारे हर चौराहे और सड़क किनारे लगे हैं, लेकिन जिले के हजारों वाहन चालकों के लिए ये महज दीवारों की लिखावट बनकर रह गए हैं। जून महीने में हेलमेट और सीट बेल्ट जैसे बुनियादी सुरक्षा उपायों की अनदेखी करने वालों से पुलिस ने 20 लाख रुपये से अधिक जुर्माना वसूला। फिर भी सुधार की रफ्तार धीमी बनी हुई है। यातायात पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, केवल हेलमेट और सीट बेल्ट न पहनने के मामलों में प्रतिदिन औसतन डेढ़ लाख रुपये का चालान काटा गया। जबकि इंश्योरेंस, प्रदूषण प्रमाणपत्र व अन्य नियमों उल्लंघन के मामलों को मिलाकर जुर्माने की कुल राशि 49 लाख रुपये पार कर गई। सबसे ज्यादा लापरवाह दोपहिया वाहन चालक अधिकतर मामले दोपहिया चालकों के हैं, जो बिना हेलमेट फर्राटा भर...