पूर्णिया, दिसम्बर 19 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। अनियमित वाहन परिचालन को लेकर जिले में कट रहे चालान को चुकाने में वाहन ऑनर सुस्त हैं। तभी तो काटे जा रहे कुल चालान के विरूद्ध बामुश्किल 20 प्रतिशत भी राशि जमा नहीं हो पा रही है। जिससे अनियमित परिचालन के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के औचित्य पर सवाल उठना लाजिमी है। हालात यह है कि एक वाहन पर कई वाहन लंबित होते हैं। कई वाहनों पर साल भर से ऊपर चालान लंबित रह जा रहे हैं, बावजूद वाहन ऑनर निश्चिंत रहते हैं। ऐसा नहीं है कि लंबित चालान को लेकर कार्रवाई का प्रावधान नहीं है, परन्तु इस दिशा में सख्ती बरतने पर जबावदेहों की शक्ति जबाव दे जा रही है। -औसतन 1.50 लाख का रोजाना चालान:-- -अनियमित परिचालन को लेकर जिले में रोजाना औसतन 1.50 लाख रूपये का फाइन किया जा रहा है। इस हिसाब से साल भर में फाइन के मद...