आगरा, नवम्बर 25 -- प्रदेश सरकार की ओर से बिजली बिल राहत योजना शुरू की जा रही है। इसके लिए एक दिसंबर से विभागीय कार्रवाई शुरू हो जाएगी। शासन से निर्देश मिलने पर पटियाली के विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बिजली घर व कस्बा के बाजार में योजना संबंधी जानकारी के लिए पत्रक चस्पा कर दिए हैं। पटियाली विद्युत उपकेंद्र पर तैनात अवर अभियंता नीरज गौड़ ने सोमवार को कस्बा में डोर-टू-डोर अभियान चलाकर लोगों को योजना के बारे में अवगत कराया। उन्होंने बाजार और प्रमुख स्थानों पर योजना संबंधी पंपलेट भी चस्पा करवाए। जेई नीरज गौड़ ने बताया कि इस बार बकाया बिलों पर लगे ब्याज में 100 प्रतिशत की छूट प्रदान की जा रही है। साथ ही मूलधन में 25 प्रतिशत छूट भी दी जाएगी। नियमित रूप से बिल जमा करने वाले लेकिन किसी कारणवश बकाया में चले गए उपभोक्ताओं को 500 से 750 रुपये तक की...