भागलपुर, अगस्त 20 -- भागलपुर। भागलपुर स्टेशन के सीआईटी (चीफ टिकट इन्वीजीलेटर) दिलीप कुमार चौरासिया को रेलवे ने सम्मानित किया है। कोलकाता स्थित पूर्व रेलवे मुख्यालय में उन्हें यह सम्मान दिया गया। पूर्व रेलवे के प्रींसिपल चीफ कॉमर्शियल मैनेजर उदय शंकर झा ने मेडल पहनाकर उन्हें सम्मानित किया। भागलपुर के कॉमर्शियल और टीटीई टीम ने 01 जनवरी से 31 जुलाई तक बेटिकट यात्रियों व गंदगी फैलान वाले लोगों से 03 करोड़ 28 लाख 87 हजार 039 रुपए का जुर्माना वसूला। जबकि पिछले साल इस यही आंकड़ा 61 लाख 92 हजार 118 रुपए था। सीआईटी दिलीप कुमार चौरासिया ने बताया कि भागलपुर ने कार्रवाई में इस साल बेटिकट यात्रियों व नियमों की अवेहलना करने पर 5.311 प्रतिशत ज्यादा जुर्माना वसूला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...